जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दमखम

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खेल निदेशालय लखनऊ द्वारा आदेश के अनुपालन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय एथलेटिक्स जूनियर बालक-बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में सम्पन्न हुआ। एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज यादव ने 100 मीटर रेस को हरी झण्डी दिखाकर किया। जनपद के 42 बालिकाएं व 63 बालकों ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 105 बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक मण्डल में जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरुण कुमार, संजीव द्विवेदी, आस्था अवस्थी, ज्योति कठेरिया, नंदराम, जितेन्द्र कुमार, सत्यम मिश्रा व अथक पटेल आदि लोग मौजूद रहे। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में सौरव प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, नवनीत तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सौरव प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, दीपक सिंह तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दीपक सिंह प्रथम, अमित यादव द्वितीय, अंकित सिंह तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुरजीत यादव प्रथम, राहुल द्वितीय, सुशील राजपूत तृतीय रहे। 5 हजार मीटर दौड़ में अनमोल प्रथम, अमित कुमार द्वितीय, अर्जुन सिंह तृतीय रहे। लॉग जम्प में नवनीत सिंह प्रथम, हरगोविन्द सिंह द्वितीय, अरेन्द्र सिंह तृतीय रहे। हैमर थ्रो में विशाल सक्सेना प्रथम, अनिकेत द्वितीय, शिवप्रताप तृतीय रहे। जैवलिंग थ्रो में शिवप्रताप प्रथम, अवनीश द्वितीय, अमत तृतीय रहे। डिसक्रस थ्रो में अनिकेत प्रथम, सुशील कुमार द्वितीय, अवनीश तृतीय रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवांकी प्रथम, रामादेवी द्वितीय, वैष्णवी चौहान तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ में शिवांकी प्रथम, आराध्या द्वितीय, रामादेवी तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में राजू प्रथम, सुहानी द्वितीय, रागिनी तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ में नैन्सी प्रथम, लवी राठौर द्वितीय, रागिनी तृतीय रही। 1500 मीटर में नैन्सी प्रथम, लवी राठौर द्वितीय, रागिनी तृतीय रही। 3 हजार मीटर दौड़ में लवी राठौर प्रथम, मोनिका द्वितीय, दृष्टि राठौर तृतीय रही। लॉग जम्प में आराध्या प्रथम, राजू यादव द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय रही। हैमर थ्रो में विशन देवी प्रथम, संजना द्वितीय, प्रकृति वर्मा तृतीय रही। जैवलिंग थ्रो में सुहानी राठौर प्रथम, निक्की द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय रही। डिसक्रस थ्रो में संजना प्रथम, विशन देवी द्वितीय, नव्या तृतीय स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *