बालक व बालिका वर्ग में तीन-तीन टीमें बनी विजेता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डीएवी इंटर कालेज रजलामई में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जनपद के विद्यालयों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। लगभग २५ टीमों ने खो-खो में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी विजेन्द्र सिंह पाल ने फीता काटकर खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। रोशनाबाद पंडित दीनदयाल मॉडल राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। जिला क्रीड़ा सचिव अतुल दास ने प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी। बालिका वर्ग अंडर-१९ डीपीएस इंटर कालेज मूसाखिरिया विजेता रहा। डीएवी इंटर कालेज रजलामई उपविजेता, अंडर-१७ एसके इंटर कालेज मंझना विजेता बना, जेआर इंटर कालेज फतेहगढ़ उपविजेता रहा। अंडर-१४ जीजीआईसी इंटर कालेज फतेहगढ़ विजेता रहा। डीएवी इंटर कालेज रजलामई उपविजेता बना। बालक वर्ग अंडर-१९ खो-खो प्रतियोगिता में डीएवी रजलामई विजेता रहा। एसके इंटर कालेज मंझना उपविजेता बना। अंडर-१४ में राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ विजेता, उपविजेता डीपीवीपी उच्च माध्यमिक विद्यालय रहा। प्रधानाचार्य सुलम कुमार एवं संजीत गंगवार ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। निर्णायक मण्डल में केशव गंगवार, सुनील पाल, सतेन्द्र सिंह, नेहा भारद्वाज, सुब्रत शाक्य, धनश्याम मिश्रा, दीपावली कुमार, राजेन्द्र कुमार शर्मा, मोहम्मद तय्यब खान, वीरभान आदि लोगों ने भूमिका निभाई। इस मौके पर चंदेल गुट के जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य, शुभदीप मुखर्जी, श्रीकृष्ण, मनोज कुमार, सर्वेश कुमार, संजीव सिंह चौहान, सुनील कुमार मौर्य, अनुज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।