फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 19 से 23 नवंबर तक फेडरेशन कप प्रतियोगिता के लिए जनपद के पुष्कर भारद्वाज का चयन किया गया। इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा दिल्ली में स्थित तालकटोरा स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें नेशनल शोतोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया द्वारा जनपद से पुष्कर कराटे एकेडमी में पुष्कर भारद्वाज का चयन हुआ है। आरती भारद्वाज व पारस भारद्वाज ने कहा कि यह गर्व की बात है कि नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जो जनपद के लिए गौरव की बात है। संस्था के संरक्षक ठाकुर सर्वेंद्र सिंह, सोनू ठाकुर, लालजी सक्सेना, सुमन राठौर, सतीश तिवारी, प्रदीप गौर, प्रतिष्ठा ठाकुर, पप्पी गुप्ता, संजीव कटियार आदि ने पुष्कर भारद्वाज को बधाई दी है। वह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए। सभी ने उन्हे बधाई देकर दिल्ली भेजा।