यूपी, बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव को चुनाव आयोग ने हटा दिया

चुनाव आयोग ने जिन 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए हैं।

यूपी, बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव को चुनाव आयोग ने हटा दिया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी चुनाव आयोग ने हटाया है. 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा के आम चुनाव से पहले आयोग ने ये कदम उठाया है.

चुनाव आयोग (ECI) ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है.

साथ ही आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं. आयोग ने ये कदम सभी के लिए समान अवसर बनाए रखने और चुनावी प्रक्रिया की स्पष्टता को सुनिश्चित करने के ECI (Election Commission of India) के संकल्प और प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं, CEC राजीव कुमार ने हाल ही में चुनावों की तरीखों का ऐलान करते हुए चुनाव को निष्पक्ष कराने के उपर जोर दिया था.

पश्चिम बंगाल सरकार ने नए डीजीपी के लिए 3 नाम भेजे हैं. जिनमें संजय मुखर्जी, रणवीर कुमार और डॉ. राजेश कुमार शामिल हैं, इन तीनों में से ही किसी एक को बंगाल का अगला डीजीपी नियुक्ति किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *