Headlines

रामकथा की अमृतवर्षा में उमड़ी श्रोताओं की भीड़

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव अहमदगंज में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक शास्त्री जयपाल सिंह शास्त्री, कुमारी शिल्पी एवं अन्य सहयोगियों द्वारा कथा की अमृतवर्षा की जा रही है। जिसमें रात को सुंदर-सुंदर झांकियां द्वारा लीला खेली जा रही है। बुधवार को राम विवाह का आयोजन किया गया। कथा में गांव के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और कथा का श्रवण किया। कथावाचक अपने चुटीले अंदाज में कथा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुंदर-सुंदर झाकियां सभी का मन मोह रही थीं। इस दौरान शोहीत राठौर, कैलाश चंद्र दिवाकर, वीरेंद्र सिंह दिवाकर, सीटू राठौर, भूदेव उर्फ चंचल, रामू शुक्ला, अनोखे लाल चौहान, अमित दिवाकर, पचरोली ग्राम प्रधान अनिल राजपूत, जिला पंचायत सदस्य रामसरन माथुर, अनोखी लाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *