Headlines

आर्य प्रतिनिधि सभा की बैठक में वेद प्रचार की गति बढ़ाने पर दिया गया जोर

बालक-बालिकाओं के संरक्षण के लिए गुरुकुल संचालित होना जरुरी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की अन्तरंग सभा की बैठक आर्य समाज मंदिर भोलेपुर में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता स्वामी श्यामानंद ने की। जिला मंत्री डॉ0 शिवराम सिंह आर्य ने गत कार्यवाही का वाचन किया। जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिले में वेद प्रचार की गति को बढ़ाने व जनपद में सुस्त पड़ीं आर्य समाजों को सक्रियता प्रदान करने पर विचार किया गया। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती को भव्यता के साथ मनाने हेतु जनपद में बड़े आयोजन का सुझाव भी दिया गया। साथ ही सभा के संरक्षण में जिले में बालक बालिकाओं हेतु एक-एक गुरुकुल को संचालित करने पर विचार किया गया। आचार्य चंद्रदेव शास्त्री ने कहा आर्य समाज ने जिस प्रकार से देश के आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर देश को विदेशी दासता से मुक्त कराया। उसी प्रकार आज देश मे बढ़ते जातिवाद व अलगाववादी विचारों से मुक्त कराने की आवश्यकता है। युवाओं से जुडक़र उनके अंदर राष्ट्रीयता के भाव जगाने के लिए हमें युवा वर्ग तक पहुंच बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम में स्वामी श्यामानंद, आदित्य सिंह आर्य, सुरेश चंद्र वर्मा, डॉ0 गौरव वर्मा, सुरेन्द्र आर्य, नरेंद्र अग्निहोत्री, हरिओम शास्त्री, प्रेमपाल आर्य, राजीव यादव, दफेदार आर्य, उदिता आर्या आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *