फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कानपुर रोड स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। छात्र-छात्राएं कृष्ण तथा राधा की वेशभूषा पहनकर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए। विद्यालय में मटकी सजाओ प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र एक मटकी सजाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के प्रयोग कक्षा विद्यालय की प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। प्राइमरी कक्षा के छात्र शिवा राठौर, सूर्यांश चौरसिया, देवांश, अर्चित, लव्यांश पाल आदि कृष्ण की छवि को प्रस्तुत किया। साथ ही छात्राएं एकता, आस्था, आराध्या, आशी, अंशिका पाल, दिव्यांशी कटियार, मनु भदोरिया आदि ने राधा की छवि को प्रस्तुत किया। मटकी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीति कटियार (येलो हाउस) एवम आयुष राजपूत (ग्रीन हाउस) द्वितीय स्थान पर प्रियांशी यादव (ब्लू हाउस) एवम पूजा (ग्रीन हाउस) एवम तृतीय स्थान पर राजमंगल (ग्रीन हाउस) और रुकसार बानो (ब्लू हाउस) रहे। इस अवसर पर चेयरमैन विवेक सिंह एवम चेयरपर्सन स्नेहा सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।