फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। होली के त्योहार को देखते हुए शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। शहर कोतवाली निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने व्यापारियों से विचार विमर्श किये और शांतिपूर्ण, सौहार्द ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि सभी व्यापारी व आमजनों का सहयोग चाहिए। होली पर किसी भी अराजकतत्व ने शराब पीकर हुड़दंग मचाया या मारपीट की शिकायत आयी तो उसे बक्शा नहीं जायेगा। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में सहयोग बनाने की बात कही। इस दौरान व्यापारी नेता संजय गर्ग, व्यापार मण्डल के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, कुक्कू चौहान, सभासद अतुल शंकर दुबे, पूर्व सभासद मोवीन अंसारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।