12 नवम्बर को निकाली जायेगी निशान यात्रा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रीखाटू श्याम सेवा ट्रस्ट की बैठक रविवार को फतेहगढ़ गमा देवी मंदिर में पदयात्रा की रूपरेखा तय की गई। बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट फतेहगढ़ की शोभा यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निशान यात्रा 12 नवंबर मंगलवार सुबह 10 बजे कोतवाली पास ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर कचहरी रोड छोटी जेल चौराहा, फतेहगंज चौराहा, भोलेपुर, आवास विकास और खाटू श्याम मंदिर कोटा पार्चा तक जाएगी। सभी श्याम प्रेमियों को आमंत्रित किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बाबा की निशान यात्रा में शोभा बढ़ाये। इस मौके पर खाटू श्याम सेवा समिति के सचिव दीपक कुमार कश्यप, विवेक गुप्ता, दीपक कश्यप, विकास गुप्ता, सौरभ राजपूत, अनुज, राहुल राठौर आदि लोग मौजूद रहे।