होली मिलन समारोह में बच्चों को शिक्षित बनाने पर दिया गया जोर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड क्षेत्र राजेपुर के ग्राम दहेलिया में पारंपरिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। क्षत्रिय समाज के चौधरी विशेश्वर सिंह ने हरनाम सिंह, रक्षपाल सिंह, दिनेश सिंह, शिवपाल सिंह, राहुल सिंह आदि लोगों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता पूर्व डीजीसी सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी ने की। मुख्य अतिथि सवायजपुर के राजा दिनेश प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि संजय सोमवंशी, संरक्षक जयंत दीक्षित का जागेश्वर सिंह व अनुराग सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन महेश पाल सिंह उपकारी ने किया। मुख्य अतिथि ने समाज को संगठित होने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि संजय सोमवंशी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि राजनीति में सक्रिय भागीदारी करें। जयंत दीक्षित ने कहा कि लोग शिक्षा पर ध्यान दें। शिक्षा के बल पर हर व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। भूपेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यपाल सिंह प्रगल, रघुवीर सिंह, अनिल प्रताप सिंह, सर्वेश दीक्षित, नरेन्द्र सोमवंशी, लक्ष्मण सिंह, रक्षपाल सिंह आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये। वैभव सोमवंशी व विजय प्रताप सिंह ने कविता सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *