कोकाश पांचाल ब्राह्मण समिति के होली मिलन में एकजुटता पर दिया गया बल

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोकाश पांचाल ब्राह्मण समिति के द्वारा विश्वकर्मा मंदिर बढ़पुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शिल्प अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा के पूजन के साथ प्रतिवर्ष की भांति समाज के विभिन्न लोगों ने इस वर्ष विश्वकर्मा बंधुओं की सहभागिता के साथ होली मनाई। अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि हमें विश्वकर्मा के हित चाहने वाले राजनैतिक दल का एकजुट होकर समर्थन करना चाहिए। शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज पूरे जनपद में एकजुट है। आगामी लोकसभा चुनाव में जो राजनैतिक दल हमारे समाज के हितों को ध्यान रखेगा वह उत्थान करेगा, उसका समर्थन किया जायेगा। रामपाल शर्मा ने कहा कि वोट देना हम सब लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है। इसका उपयोग सोंच समझकर करना चाहिए। रामऔतार शर्मा ने कहा कि रंगों का पर्व होली हमारी संस्कृति से जुड़ा है। जो हर्ष और उल्लास प्रदान करता है और एकता की स्थापना करता है। सभी ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी। इस अवसर पर श्याम सुंदर, विनीत शर्मा, विजय शर्मा, सुशील शर्मा, सत्यदेव शर्मा, शिवम शर्मा, अजय शर्मा, अवधेश शर्मा, पंकज शर्मा, आचार्य राघवेन्द्र शर्मा, अमर शर्मा, नीरज शर्मा, राकेश शर्मा, इंद्रप्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *