फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संभल में हुए बवाल के बाद जनपद में पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। वहीं ड्रोन के जरिए निगरानी की गई। सभी मस्जिदों के आसपास भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रही। मस्जिद में सर्वे को लेकर संभल में हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट है। जिले में भी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की ओर से सभी प्रभारी निरीक्षक से अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्य क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए विभिन्य इलाकों पर निगरानी की गई।