Headlines

बलराज भाटी थाना मऊदरवाजा व विद्यासागर तिवारी बने नवाबगंज के थानाध्यक्ष

अन्य कई उप निरीक्षकों की तैनाती में भी किया गया फेरबदल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी ने बीती रात मऊदरवाजा व नवाबगंज में थानाध्यक्षों की तैनाती कर अनेकों उप निरीक्षकों का तबादला किया है। एसपी ने नवाबगंज थानाध्यक्ष उप निरीक्षक बलराज भाटी को मऊदरवाजा थाने का चार्ज सौंपा है, जबकि कायमगंज मंडी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विद्यासागर तिवारी को थाना नवाबगंज का इंचार्ज बनाया गया है। थाना राजेपुर के अपराध निरीक्षक के इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल तथा थाना मऊदरवाजा के अपराध निरीक्षक अपराध कामता प्रसाद को एक दूसरे के स्थान पर भेजा गया गया है। थाना मऊदरवाजा के उप निरीक्षक बलवीर सिंह दांगी को कर्नलगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। मेडिकल चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा को पांचाल घाट पुलिस चौकी इंचार्ज पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। थाना राजेपुर के उप निरीक्षक अजय सिंह को मेडिकल पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया। कायमगंज के उप निरीक्षक नितिन कुमार की बीबीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई है। कर्नलगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश वर्मा को कोतवाली कायमगंज भेजा गया। पांचाल घाट चौकी प्रभारी कल्पेश चौधरी को थाना मऊदरवाजा स्थानांतरित किया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के उपनिरीक्षक राज बहादुर सिंह को न्यायालय की सुरक्षा में लगाया गया। शमशाबाद के उप निरीक्षक नीलेश कुमार को महिला थाना भेजा गया। चिलसरा चौकी प्रभारी अवधे कुमार को कायमगंज मंडी चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई। थाना अमृतपुर के उप निरीक्षक जगभान सिंह को चिलसरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। कादरीगेट की उप निरीक्षक हर्ष मुखी को न्यायालय सुरक्षा में लगाया गया। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक हेमलता को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया है। मालूम हो कि लेखपाल संघ के द्वारा बीते दिनों किए गए आंदोलन में नवाबगंज थाना अध्यक्ष बलराज भाटी को हटाए जाने की मांग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *