अपराधियों पर सख्ती और जनता से सौम्य व्यवहार करेगी पुलिस
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवागंतुक एसपी आलोक प्रियदर्शी ने रविवार को फतेहगढ़ पुलिस लाइन में पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त है। जो भी संगठित अपराध हैं उस पर और बेहतर ढंग से लगाम कसने का काम किया जाएगा। जनता की सुनवाई बेहतर ढंग से हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस का जो कंडक्ट है और छवि है वह जनता के बीच सौम्य बने। इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों पर पुलिस सख्ती करेगी और कड़ाई से निपटेगी। जनसुनवाई के लिए कोई तय समय सीमा नहीं है। अगर थानों पर दूरदराज से फरियादी किसी भी समय आते हैं, तो उनकी शिकायत का निस्तारण करना ही हर पुलिसकर्मी का धर्म है। जिले में अवैध खनन के सवाल पर एसपी ने कहा कि शासन की मंशा पूरी तरीके से स्पष्ट है कि अवैध खनन बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। इस काम में शामिल पाए जाने पर अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। अवैध खनन पर पूरी तरीके से लगाम कसी जाएगी। जनपद के लगे सीसीटीवी कैमरों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयास किया गया है।
खनन माफियाओं पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर-एसपी
