थानाध्यक्ष ने पुलिस, पीएसी के साथ जनपदीय सीमा क्षेत्र में पैदल मार्च किया

संभ्रांत लोगों का हाल पूछा, अराजकतत्वों में खौफ
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा का चुनाव शांति के माहौल में संपन्न हो। किसी प्रकार की अशांति ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। यहां तक की जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर पैदल मार्च जारी है। चेकिंग अभियान के तहत जगह-जगह अराजकतत्वों पर नजर रखी जा रही है। यहां तक की अपराधियों के खिलाफ भी धर पकड़ की कार्यवाही जारी है। मतदान की तिथियां लगातार नजदीक हैं। जिसको लेकर पुलिस महकमा सक्रिय है और चैकिंग अभियान तथा पैदल मार्च के तहत अपराधियों की खबर ली जा रही। पुलिस के इस अभियान से जहां एक ओर आम जनमानस काफी खुश है, वहीं दूसरी ओर आपराधिक प्रवृति के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा। गुरुवार को थानाध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी द्वारा पुलिस पीएसी के साथ फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस पीएसी के जरिए पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च के जरिए अपराधियों तथा अराजकतत्वों को कड़ा संदेश देकर चेताया अगर लोक सभा चुनाव में अराजकता फैलाई तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मालूम रहे जिस वक्त थाना पुलिस की उपस्थिति में पुलिस पीएसी द्वारा पैदल मार्च निकाला गया उस दौरान थानाध्यक्ष ने संभ्रांत नागरिकों से भी वार्ता की तथा आवश्यक सुझाव मांगे। इसके अलावा कुछ ऐसे लोग थे जो अराजकता में अपना विश्वास रखते, लेकिन पुलिस के रौद्र रूप को देख वह भी खौफ जदा नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *