बीडीओ ने ग्राम पंचायतों की निधि में पड़ा पैसा जल्द खर्च करने के दिये निर्देश

कूड़ा कलेक्शन करवाने के लिए सचिवों को टीम बनाने के दिये निर्देश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने ग्राम सचिवों की बुलाई साप्ताहिक बैठक में छाया रहा आरसी सेंटर तथा ग्राम पंचायत के निधि में पड़ा पैसा ना खर्च होने का मामला।
नवाबगंज विकासखंड कार्यालय पर विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने ग्राम सचिवों की साप्ताहिक बैठक बुलाई। जिसमें बैठक के दौरान क्षेत्र में बन रहे आरसी सेंटर तथा कूड़ा कलेक्शन सेंटरों के बारे में जानकारी ली गई तथा कूड़ा कलेक्शन करवाने के लिए टीम बनाने की निर्देश ग्राम सचिवों को दिए गए। वहीं हर ग्राम पंचायत में कूड़ा कलेक्शन टीम निर्धारित करने के लिए विकास खंड कार्यालय से ही कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो कि पूरे समय देख रेखकर कूड़ा कलेक्शन टीम शासनादेश के अनुसार बनाकर उस पर कार्रवाई करने, ग्राम पंचायत की निधि में पड़ा धन व्यय ना हो पाने के कारण अधिकारियों का दबाव देखते हुए विकासखंड अधिकारी तथा एडियो पंचायत ने सभी ग्राम सचिवों को तथा ग्राम रोजगार सेवकों को तकनीकी सहायकों को युद्ध स्तर पर कार्य कराकर ग्राम पंचायत की निधि में पड़ा धन जल्द से जल्द खर्च करने के निर्देश दिये। जिससे विकास खंड कि जिले में स्थिति सही हो पाए। ऐसे ही कई दिशा निर्देश विकासखंड अधिकारी तथा एडियो पंचायत ने ग्राम सचिवों को दिए। वहीं तकनीकी सहायकों को व ग्राम रोजगार सेवकों को भी निर्देशित करते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायत में कार्य करने की बात कही। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडयो आईएसबी सुखदेव सिंह, ग्राम सचिव जगवीर सिंह यादव, अरविंद कुमार, अनुपम बाजपेई, प्रमोद शुक्ला, बृजेश यादव, सुनील कुमार, मोतीलाल यादव, कुलदीप राजपूत सहित सभी ग्राम सचिव तथा तकनीकी सहायक मनोज कुमार, विनय सिंह, सुशील, कौशल, राघवेंद्र सिंह, एपीओ गौरव दिवाकर, आलोक पाठक, राहुल चंदेल सहित मनरेगा से संबंधित सभी विकासखंड के कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *