स्कूल में दलित रसोइया के चयन होने का मामला
कंपिल, समृद्धि न्यूज। दलित रसोईया चयन होने पर अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बन्द कर दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। अभिभावकों ने ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य पर मनमानी से चयन का आरोप लगाया। मामले की जानकारी पर बीईओ ने स्कूल का निरीक्षण कर जानकारी जुटायी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव मधवापुर के प्राथमिक विद्यालय में दो रसोईया की तैनाती हुयी है। जिसमे एक दलित महिला की तैनाती होने पर अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। स्कूल में 41 बच्चे पंजीकृत होने के बाद छ: सात बच्चे ही उपस्थित हो रहे हैं। अभिभावकों ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य पर मनमानी से रसोईया चयन करने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी होने पर कायमगंज बीईओ ओपी सिंह गुरूवार दोपहर स्कूल पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी अभिभावकों व प्रधानाचार्य से ली। बीईओ ने अभिभवकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा। अभिभावकों ने बीईओ के सामने भी रसोईया को हटाने की मांग की। कुछ समय बाद बीईओ अभिभावकों को समझाकर वापस चले गए। इसके बाद भी अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नही भेजा।