खंड विकास अधिकारी ने तालाबों व मंडी का किया औचक निरीक्षण

तालाबों में पानी कम होने पर सचिव को दी चेतावनी
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। खंड विकास अधिकारी ने तालाबों का निरीक्षण किया। जिसमें कुछ तालाबों में पानी कम पाया गया, तो वहीं सचिव व रोजगार सेवक अनुपस्थित मिले। इसके बाद उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी के द्वारा अमृत सरोवर बालीपुर, मकरंद नगर बसाह, नगरिया गहलवारान एवं रानू खेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वलीपुर अमृत सरोवर में पानी पर्याप्त मात्रा में भरा हुआ पाया गया एवं तालाब के किनारे घास व छोटी-छोटी झाडिय़ां मिलीं। जिसकी सफाई के लिए तकनीकी सहायक तथा रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया, तो वहीं मकरंद नगर बसहा में सचिव की लापरवाही के कारण सरोवर में पानी नहीं भराया गया। तालाब में पानी न के बराबर पाया गया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी द्वारा सचिव को फटकार लगाते हुए तत्काल पानी भरवाने का निर्देश दिया गया, तो वहीं नगरिया गहलवार में सरोवर में खुदाई का कार्य चलता मिला तथा आंशिक रूप से पानी भरा हुआ पाया गया। खंड विकास अधिकारी द्वारा वहां भी तत्काल प्रभाव से कार्य पूर्ण करवा कर सरोवर में पानी भरवाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर रानू खेड़ा का निरीक्षण किया। यहां पर कार्य ठीक मिला। यहां पर सरोवर में पानी अधिक मात्रा में भरने के लिए रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया। साथ ही कृषि उत्पादन मंडी समिति कमालगंज परिसर में स्थापित राजकीय बीज भंडार का निरीक्षण किया। जिसमें बीज भंडार प्रभारी के द्वारा बताया गया कि यहां पर छोटे काश्तकारों को भी फुटकर रूप से उनकी आवश्यकता के अनुसार धान बीज का वितरण किया जा रहा है। इस मौके खंड विकास अधिकारी श्री प्रकाश उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी गौरव कुमार, तकनीकी सहायक बृजराज कुमार, ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *