नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायतकर्मियों ने बाजार बंदी के दिन खुली दुकानें देखकर कर्मचारियों ने दो दुकानदारों के चालान काटे। जिससे कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंदकर खिसक गये।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित नगर पंचायत क्षेत्र के मार्केट में नगर पंचायत कार्यालय का जब से संचालन हुआ, तभी से मंगलवार के दिन बाजार बंदी के आदेश जारी किए थे, लेकिन कस्बे के दुकानदार इस आदेश को मान नहीं रहे थे। जिस पर जब से नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अखिलेश यादव ने चार्ज संभाला और उन्होंने बाजार बंदी के प्रति अपना रूख सख्त किया। अधिशासी अधिकारी तथा वरिष्ठ लिपिक विकास गंगवार ने पिछले हफ्ते कस्बे में भ्रमण कर लगभग २४ दुकानदारों के चालान काटे थे। जिसके चलते आज बाजार बंदी का पूरा असर दिखाई दिया, लेकिन फिर भी नगर पंचायतकर्मी विकास गंगवार, हिताशु गंगवार तथा अन्य कर्मचारी लगभग 1.00 बजे बाजार में निकले तो उनको वहां सभी दुकानें बंद मिली, कुछ इक्का दुक्का दुकानें खुली मिलीं। दुकानदारों को जैसे ही सूचना हुई कि नगर पंचायत कर्मचारी बाजार में निकले हैं, वैसे ही दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर शटर नीचे गिरा दिए। जिसमें एक या दो दुकानों के चालान काटे गए। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक विकास गंगवार, हितांशु गंगवार, रोहन सिंह, अमित कुमार, राजीव कुमार तथा कई कर्मचारी साथ में थे।