16 दावे हुए स्वीकृत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में मृतक किसान को 05 लाख का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाता है। बैठक में कुल 16 दावे प्रस्तुत किये गये। जिनमें से शासनादेश के अनुसार उपयुक्त पाये गये दावे स्वीकृत किये गये। अस्वीकृत किये गये दावों की पुन: जांचकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।