रेलवे स्टेशन व मंदिर सहित अन्य स्थानों पर चलाया गया बाल भिक्षावृत्ति अभियान

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने लोगों को किया जागरुक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी हरिओम त्रिपाठी द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के साथ फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन, गुडग़ांव देवी मंदिर एवं आसपास प्रमुख स्थानों पर बाल भिक्षावृत्ति के संबंध में अभियान चलाया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन और बढ़पुर देवी मंदिर में स्थापित वेंडरों और दुकानदारों से बाल भिक्षावृत्ति के संबंध में चर्चा की और उनसे जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की और कहा यदि कोई बाल भिक्षावृत्ति करते हुए आपके संज्ञान में आता है तो तुरंत 112 इमरजेंसी नंबर और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें तथा किसी भी प्रकार से बाल भिक्षावृत्ति को बढ़ावा ना दें। कभी-कभी किसी गिरोह के लोग छोटे-छोटे बच्चों से जबरदस्ती भीख मंगवाते हैं और उनका शारीरिक मानसिक आर्थिक शोषण करते हैं। उन्होंने रेलवे स्टेशन और मंदिर आदि स्थानों पर लोगों से बात कर जागरूक किया। उक्त स्थानों पर टीम को कोई बच्चा भिक्षा मांगते हुए नहीं प्राप्त हुआ। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर ज्योति शर्मा, सुपरवाइजर उत्तमा सिंह, एएचटीयू से महिला आरक्षी वैशाली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *