आयी शिकायतों पर अधिशासी अभियंता विद्युत बोले: मीटर बदलने पर नहीं लगता है कोई शुल्क
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आयुक्त कानपुर मण्डल अमित गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता ने बताया कि ९० प्रतिशत कार्य हो चुका है। इस आयुक्त सहमत नहीं हुए। उक्त कार्य सडक़ मरम्मत विषयक था। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि संचालित योजनाओं में से चार योजनाओं की धनराशि शासन से विलंब से प्राप्त हुई। दो योजना के कार्यस्थल पर बाढ़ का पानी भर जाने से निर्माण कार्य प्रभावित होने से रैकिंग प्रभावित हुई, जिसे आगामी माह में सुधार की आशा है। सामूहिक विवाह के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थी कि विवाहित युगल के विवाह कराये गये है। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जांच में इस प्रकार का कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया है। अधिशासी अभियंता विद्युत की शिकायत थी कि ट्रांसफार्मर विलंब से बदले जा रहे है। मीटर जो खराब है उन्हे बदला नहीं जा रहा है। जिन किसानों से रुपये नहीं मिलते है उनके खेतों से ही हाईटेंशन लाइन लगायी जा रही है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने का औसत समय १२ घंटे है। पूर्व निर्धारित पथ पर ही हाईटेंशन लाइन लग रही है। बदले हुए मीटरों पर कोई शुल्क देय नहीं है। उन्होंने कहा कि मीटर बदलते समय उपभोक्ता कोई शुल्क न दें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक, दिये दिशा निर्देश
