फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्टे्रट सभागार में एनकॉर्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को नशा उन्मूलन केंद्र की स्थापना विषयक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 569 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रहरी क्लब बन चुके है। जनपद में 2250 मेडिकल स्टोर है। सभी में कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये है। सीसीटीवी कैमरों के संबंध में डीएम ने लिखित रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। आबकारी विभाग व पुलिस विभाग मादक पदार्थों के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें। उप जिला मजिस्टे्रट एसिड की दुकानों की जांच कर लें और आवश्यक सुधार कराएं, नोटिस दें और यदि सुधार न हो तो उनके लाइसेंस निलंबित कर दें। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।