बीएसए, बीएचओ, बीडीओ व खण्ड शिक्षाधिकारी को २ घंटे विद्यालय में पढ़ाने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह ने पी0एम0 कम्पोजिट विद्यालय हुसैनपुर नौखंडा ब्लॉक बढपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब पाया गया। बच्चों में गणित के बेसिक ज्ञान का अभाव पाया गया। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। विद्यालय में साफ -सफाई व्यवस्था चौपट मिली। पंखे गंदे पाये गये, शौचालय गंदे पड़े थे। पानी की टोटी खराब पड़ी थी। खाने की गुड़वत्ता खराब पाई गई। खिड़कियों पर जाली सही तरीके से नहीं लगी पाई गई। डीएम ने कक्षा 08 के बच्चों को बीओडीएमएएस का सिद्धांत पढ़ाया गया व गणित के सवाल हल कराये गये। डीएम ने बीएसए, डीएचओ व बीडीओ को सप्ताह में एक दिन व खंड शिक्षाधिकारी को एकदिन छोडक़र विद्यालय में 02 घंटे पढ़ाने के लिये निर्देश दिये।