निर्माणाधीन ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र गुतासी का भी किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा ग्राम पंचायत गुतासी विकास खंड बढपुर में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना एवं राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत निर्मित माँ अन्नपूर्णा भवन (उचित दर की दुकान) का फीता काटकर उदघाटन किया।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जन समूह से मिल रहे राशन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई व लोगों को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये कि पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। इस दौरान काफी संख्या में महिलायें व पुरुष मौजूद रहे। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र गुतासी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराकर केंद्र को संचालित करने के लिये निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मां अन्नपूर्णा उचित दर की दुकान का डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन
