फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतासी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डीएम ने बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराये व स्वयं बच्चों को पढ़ाया गया। डीएम ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे। जिनका बच्चों द्वारा सही जबाब दिया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा का स्तर ठीक पाया गया। जिसे डीएम ने और अच्छा करने के लिये निर्देशित किया। डीएम ने बच्चों को चॉकलेट वितिरित की। विद्यालय के रसोईघर का भवन जीर्णशीर्ण अवस्था में पाया गया। जिसे डीएम ने तुड़वाकर दोबारा बनवाने के लिये निर्देशित किया। मिड-डे-मील में प्रयोग किये जा रहे मसाले व तेल ब्रांडेड कंपनी के पाये गये। आटा व चावल ठीक पाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने उ0प्रा0वि0 का निरीक्षण कर बच्चों से लगवाये गणित के सवाल
