मेला श्रीराम नगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारियों के संबंध में डीएम ने ली बैठक

अधिकारियों को व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के संबंध में दिये दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मेला श्रीराम नगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारियों के सम्बंध में मेला समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0डी0एम0 सदर, सी0ओ0 सदर की कमेटी बनाकर अखाड़ों को जमीन आवंटित की जाये, पेयजल की व्यवस्था पूर्व की भांति ही रहेगी। विशेष पर्वों पर नगर पालिका के वॉटर टैंकर भी लगाये जायेंगे। मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले बिजली की केबिल इंसुलेटेड हों, खोया पाया केंद्र बनाया जाये, साउंड की व्यवस्था अच्छी क्वालिटी की हो, मेले में लगाये जाने वाले कैम्प कार्यालय की गुणवत्ता अच्छी हो, पैंटून पुल के दोनों किनारों पर बैरीकेटिंग की जाये व पानी गहरा है के चेतावनी बोर्ड लगाये जाये, मेले में लगाये जाने वाले बालंटियर को ड्रेस उपलब्ध कराई जाये। एस0डी0एम0 सदर को पदेन मेला मजिस्ट्रेट व सी0ओ0 सिटी को पदेन मेला सी0ओ0 बनाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। पूरे मेला क्षेत्र में रोटेशन के अनुसार मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाये। मोबाइल टॉयलेट लगाये जाने व उनकी समुचित सफाई की व्यवस्था की जायेए। पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाये।
मेले के उपरांत मेला क्षेत्र की सफाई की शर्त टेंडर में रखी जायेए, मीडिया कैम्प का डेकोरम सही रहे, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का सही से समतलीकरण कराया जाये, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों विधा के चिकित्सा कैम्प लगाने, एम्बुलेन्स की तैनाती व सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रखने के लिये निर्देशित किया गया। पूरे मेला क्षेत्र में एन्टी लार्वा का छिडक़ाव व फॉगिंग नियमित रूप से कराई जाये, सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने व अग्निशमन वाहन की तैनाती की जाये व मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाये। नावों पर मालिक, नाविक का नाम व बैठने की क्षमता का अंकन कराया जाये व लाइफ जैकेट रखे जायें। सभी दुकानों में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था रखी जाये, मंच व मनोरंजन क्षेत्र की विद्युत, फायर, फायर सुरक्षा की एन0ओ0सी0 ली जाये। पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त जोन बनाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सम्मानित संत, कमेटी के पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *