जल जीवन मिशन की खराब स्थिति पर डीएम खफा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में जल जीवन मिशन की हालत बेहद खस्ता होने से जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था दुरस्त ना होने पर शासन को अवगत कराने की चेतावनी दी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह ने की। उन्होंने पुराने और नये पानी के नलों के संयोजनों की संख्या पूछी तथा सूची तलब की। डीपीआरओ से पुराने संयोजनों के विषय में जानकारी मांगी। डीपीआरओ ने बताया कि 95 योजना व 15 हजार संयोजन है। जिसका सत्यापन डीपीआरओ से कराने के लिए कहा। उन्होंने पूर्ण व अपूर्ण योजनाओ की मासिक व साप्ताहिक रिपोर्ट शनिवार को तलब की है। उन्होंने कहा की संयोजन हेतु छोड़े गये मार्ग 15 दिनों तक पूर्ववत हो जाएं, नहीं तो कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा की दोनों कम्पनियों की कार्यदशा बहुत खराब है सुधार ना होनें पर कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा। सुबह और शाम दो घंटे पानी आपूर्ति की व्यवस्था है। इसके साथ ही कमालगंज में दो योजनाओ की जाँच नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम करेंगे। कागजों पर 85 प्रतिशत आपूर्ति हो रही है। जिससे जिलाधिकारी सहमत नहीं दिखे। उन्होंने योजनाओं की प्रगति को संदिग्ध बताया। उन्होंने कहा कि जो जल संयोजन घर के अंदर नहीं गया है उसे दीवार पर लगायें। टोटी की गुणवत्ता पर उन्हें बताया गया कि टोटी लोहे की लगायी जा रही है। संयोजन में पाइप की लम्बाई 5 मीटर प्रस्तावित है। दस कम्पनियां नामित है जो टोटी की गुणवत्ता निर्धारित करती हैं। 714 गांवों के सापेक्ष लक्ष्य केवल 12-15 गांवों तक ही हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *