बिना सुरक्षा के कोई भी ईवीएम को लेकर नहीं चलेगा- डीएम

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक में दिये दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा व जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी को मतदान के दिन आने वाली समस्याओं व उनके निदान से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में जीपीएस लगा है। ईवीएम का मूवमेंट इन्ही वाहनों से होगा। बिना सुरक्षा के कोई भी ईवीएम को लेकर नहीं चलेगा। जिसकी ड्यूटी जिस क्षेत्र में लगी है वह 12 मई की रात उसी क्षेत्र में रहेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि सभी लोग एमपीएस एप पर समय से मतदान प्रतिशत फीड करें। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी बूथों पर मतदान के दिन ओआरएस व दवाएं उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

प्रेेक्षकों ने डीएम व एसपी से चुनाव से संबंधित तैयारी की ली जानकारी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विशेष प्रेक्षक अजय वी0 नायक, विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह व विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीपीटी द्वारा जनपद में अभी तक की गई चुनाव संबंधित कार्यवाही की जानकारी जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा प्रेक्षकों को अवगत कराया गया कि लोकसभा के सभी 1922 पोलिंग बूथों पर एएमएफ की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।1024 बूथों पर वेब कास्टिंग की जा रही है। 198 केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 265 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये गए हैं। सातनपुर मंडी में 64 दुकानों में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।14 कम्पनी पैरा मिलेट्री फोर्स लगाया गया है। प्रेक्षकों द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी केंद्रों पर हेल्पडेस्क बनाकर उस पर ओआरएस व जरूरी मेडिसन उपलब्ध करायें। मतदान शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष हो। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा, पुलिस प्रेक्षक बी0 जुगल किशोर व व्यय प्रेक्षक श्रीनिवास राव वाना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *