कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अधिशाषी अधिकारी लव कुमार मित्रा के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने पुलिस बल के साथ मिलकर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसकी शुरुआत नगर के पुल गालिब पुलिया से शुरु हुई। लोगों ने अतिक्रमण की टीम को देखते ही अपने-अपने अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिए। नगर पालिका की टीम ने कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल विनीत कुमार ने अपनी टीम के साथ अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की। अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी दुकानों को चिन्हित करें जो अतिक्रमण किये हैं या करवाते हंै उन्हें नोटिस जारी करें कि अगर अब उन्होंने पुन:अतिक्रमण किया तो उन पर कड़ी कार्यवाही होगी। आज के अतिक्रमण की कोई तोडफ़ोड़ की घटना प्रकाश में नहीं आई। इस दौरान आरआई अंशुमान, आनन्द शुक्ला, बडे बाबू रामभुवन यादव, सफाई नायक विजेन्द्र, रवि सहित नगर पालिका की टीम मौजूद रही।