प्रभारी बीडीओ ने कामचोर सफाई कर्मचारियों को लगायी फटकार

कई सफाई कर्मचारियों पर लटकी निलंबन की तलवार
एडीओ पर मनमाने तरीके से हाजिरी न लगाने की कही बात
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज विकासखंड कार्यालय पर जिले के डीपीओ/प्रभारी विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह के साथ विकास खंड क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान की समीक्षा की। जिसमें स्वच्छता अभियान धरातल पर बिल्कुल शून्य पाया गया। जिसमें ग्राम सचिवों ने क्षेत्र के प्रधानाध्यापक तथा अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के विद्यालयों के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि कई सफाईकर्मी गांव में जाते ही नहीं है और 40000 तथा 42000 वेतन पाने वाले सफाई कर्मचारी गांव में 5000 से लेकर 8000 रुपये पर लेवर रख देते हैं। उनसे काम करवाते हैं। वहीं एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह लगातार ऐसे नकारा सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगाकर उनसे सुविधा शुल्क लेकर उनके वेतन की निकासी करवाते हैं। जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और वह ग्राम पंचायत में नहीं जाते हैं। जब बीते दिन जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें विकास खंडाधिकारी को भी खरी-खोटी जिला अधिकारी द्वारा सुनाई गईं। जिसको ध्यान में रखते हुए मंगलवार को बीडीओ न एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह ने सफाई कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान धरातल पर काम न पाये जाने पर बीडीओ ने सफाई कर्मचारियों की जमकर क्लास लगायी तथा वेतन रोकने की कार्यवाही की। इसके अलावा कई कर्मचारियों का निलंबन प्रस्ताव लिखने की बात कही। रसीदपुर का सफाई कर्मचारी चार माह से अनुपस्थित चल रहा है। जिस पर बीडीओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई लिखने हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिए तथा लेटर उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही। वहीं सलेमपुर दूंदेमई में सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं पाए जाने पर वहां के रोजगार सेवक को भी नोटिस देकर कार्रवाई करने की बात कही। ग्राम पंचायत बेग के सफाई कर्मचारी की भी बात बिल्कुल धरातल पर झूठी निकली। उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। ग्राम पंचायत पत्योरा, ग्राम पंचायत कोकापुर, ग्राम पंचायत बिछौली में भी गंदगी पाई गई। जिस पर विकास खंड अधिकारी ने बुरी तरह सभी को फटकार लगाई और एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह को निर्देशित किया कि वह किसी भी कर्मचारी की हाजिरी अपने मनमानी तरीके से लगायें। उनको देखें और हाजिरी विकास खंड अधिकारी के माध्यम से लगायी जायेगी। बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देकर कार्रवाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *