नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छात्र-छात्रों को दिलायी गयी शपथ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0 गुप्ता, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सचिन त्रिपाठी व क्षेत्र-2 राजेश कुमार चौबे द्वारा मय स्टाफ जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, राष्ट्रीय जनता इंटर कॉलेज फतेहगढ़ तथा कायमगंज क्षेत्र के इंटर कॉलेजो में दिनांक 25.०9.२०24 से 02.10.२०24 तक चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशे के विरुद्ध शिक्षकों एवम छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही कहा गया कि नशा एक गम्भीर सामाजिक बुराई है। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशीले पदार्थो के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। नशा किसी प्रकार का भी हो व्यक्तित्व के विनाश, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्धार खोलता है। इस के कारण परिवार तक टूट रहे हैं। आज का युवा शराब और हेरोइन जैसे मादक पदार्थों का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दवाओं का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है। इस आसुरी प्रवृत्ति को समाप्त करना परमावश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *