नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खंड विकास अधिकारी तथा जिला प्रोवेशन अधिकारी ने विकास खंड सभागार में ग्राम सचिव, पंचायत सहायकों के साथ बैठक की। जिसमें सरकार की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाने की पंचायत सहायकों को जानकारी दी।
नवाबगंज विकासखंड सभागार परिसर में गुरुवार को विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने तथा जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चंद्रा ने ग्राम पंचायत के सचिव तथा पंचायत सहायकों की सामूहिक बैठक बुलाई। बैठक के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के बारे में पंचायत सहायकों को बताया कि वह ग्राम सचिवों की तरह ग्राम पंचायत में जाकर प्रत्येक लाभार्थी की जानकारी जुटाएं और कोई भी लाभार्थी सरकार की योजनाओं से वंचित न रह सके। इसके लिए अभियान चलाकर सभी ग्राम पंचायत में उनके प्रपत्र तैयार कर जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय तथा एडीओ समाज कल्याण को उपलब्ध करा दें। जिससे कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों, वंचितों, दिव्यांगों आदि को मिल सके। किसी भी सरकारी योजना से शासन की मंशा के अनुरूप कोई भी लाभार्थी लाभ से वंचित न रह सके। वहीं विकास खंड अधिकारी ने पंचायत सहायकों को उनके अन्य कर्तव्यों के बारे में भी जानकारियां दीं तथा ग्राम सचिवों को बताया कि जो पंचायत सहायक सही से कार्य कर रहे हैं उनका मानदेय भी समय से उपलब्ध करा दें, ताकि सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचने में इनका भी मन लगा रहे। वहीं विकास खंड अधिकारी ने ग्राम सचिवों से क्षेत्र में बन रहे आरसी सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र आदि की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया ग्राम सचिव सफलता से कार्य करें, क्योंकि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्य को आगे बढ़ाते रहें। जिससे कि विकास खंड की प्रगति समीक्षा में विकास खंड कार्यालय को अच्छा स्थान मिल सके। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चंद्रा,तथा जिला दिव्यांग अधिकारी, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, ग्राम सचिव जगवीर सिंह यादव, बृजनंदन लाल, कुलदीप राजपूत, अनुपम बाजपेई, प्रमोद शुक्ला, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, मोतीलाल यादव, बृजेश यादव, अखिलेश कुमार तथा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक पंचायत सहायक बैठक में मौजूद रहे।
फोटो एफआरडीपी १५