चौथे चरण का मतदान आज, पोलिंग पार्टियां रवाना

डीएम व एसपी घूम-घूमकर लेते रहे जायजा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अपनी मौजूदगी में रवाना करवाया।
कल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 1527 बूथों के लिये पोलिंग पार्टियों को मतदान सम्पन्न कराने के लिए रवाना किया गया। मतदान को को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 6108 मतदान कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है। जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 1005 मतदान केंद्र और 1527 सेंटर बनाये गए है। निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 15 जोनल मजिस्ट्रेट, 132 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में करीब 15 कम्पनी सीएपीएफ डिप्लॉय किया गया है। जिसमें 431 दरोगा, 3390 हेड कांस्टेबिल, कांस्टेबिल व 2688 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। जिला अधिकारी डॉक्टर वी0के0 सिंह ने चारों विधानसभा क्षेत्र में लगे कर्मचारियों की डियूटी का निरीक्षण कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए 192 बूथों पर सीएपीएफ डिप्लॉय किया गया है। जनपद के वार्डर की 18 सडक़ों पर जो हमारे जनपद में आती हैं पर पुलिस पिकेट लगाई गई है। एसपी विकास कुमार ने सभी मतदाताओं से मतदान करने और नया रिकॉर्ड स्थापित करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मचारियों के लिए फूड जोन बनाया गया है। जहाँ से कर्मचारियों को सस्ता और शुद्ध खाने पीने का सामान उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी वी0के0 सिंह घूम-घूमकर पोलिंग पार्टियों को रवाना करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से चुनाव के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। थाना कादरीगेट में सातनपुर मंडी से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया।

अनुपस्थित रहने वाले 115 कर्मियों पर लटकी निलंबन की तलवार

फर्रुखाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियां सातनपुर मंडी से मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गयीं। जिसमें 115 कार्मिक के विलम्ब से आने और पार्टी की रवानगी के समय अनुपस्थित रहने की दशा में उनके स्थान पर रिजर्व कार्मिकों को मतदान कराने हेतु डियूटी पर लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, कार्मिक द्वारा इन सभी के विरुद्ध विभागीय/निलंबन की कार्यवाही करने एवं निर्वाचन कार्य में उदासीनता/लापरवाही बरतने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *