Headlines

जनपद को मिली कोरो मण्डल की 22 हजार एनपीके बोरी

छापेमारी में 3 लाइसेंस निलम्बित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा आलू की बुवाई के दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों द्वारा लगातार उर्वरकों की आपूर्ति एवं वितरण की समीक्षा तथा चेकिंग करायी जा रही है। जनपद में फॉस्फेटिक उर्वरकों यथा एन0पी0के0 की आपूर्ति भी तेजी से हो रही है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर 15 दिवस के अन्दर कार्यवाही करते हुए 02 उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं 17 विके्रताओं के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करते हुए 02 प्रतिष्ठानों को सील भी किया गया है। मंगगलवार को नवाबंगज एवं शमसाबाद क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों पर उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की चेकिंग की गयी एवं स्थानीय कृषकों के साथ ही किसान संगठन के पदाधिकारियों से भी सम्पर्क कर उर्वरकों की स्थिति की जानकारी की गयी। छापे के दौरान बिना कोई सूचना चस्पा किये प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने के कारण किसान खाद भण्डार पुठरी, किसान खाद एवं बीज भण्डार पुठरी एवं समुचित अभिलेख न दिखाने के कारण गुप्ता खाद एवं बीज भण्डार अचरा रोड नवाबगंज का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है। वहीं किसानों सुझाव दिया जा रहा है कि डी0ए0पी0 की अपेक्षा एन0पी0के0 उर्वरक आलू के लिए ज्यादा लाभकारी है, क्योकिं इसमें पोटाश भी होता है जो कि आलू की फसल के लिए बहुत ही आवश्यक है। किसान डीएपी एवं एनपीके के स्थान पर सुपर फॉस्फेट, यूरिया एवं पोटाश का प्रयोग कर आलू की अच्छी पैदावार ले सकते है। साथ ही आलू की बुवाई के एक माह उपरान्त सिंचाई के बाद तरल नैनो डीएपी की) ली0 मात्रा का प्रयोग कर डीएपी की भरपाई कर सकते है। गेहूं की बुवाई का उचित समय 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर होता है। किसान गेहूं हेतु उर्वरकों का भण्डारण न करें। गेहूं की बुवाई के समय पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता रहेगी। जनपद में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। कृषक भाई 5-5 बोरी उर्वरक एक बार में प्राप्त करें एवं दोबारा प्राप्त करें। जिससे अधिक से अधिक कृषकों को समय् से उर्वरक मिल सके। नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी जो सभी दुकानों पर उपलब्ध है का प्रयोग करने पर 1/3 डीएपी एवं एन0पी0के0 की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *