उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में आजाद नगर की एक 50 वर्षीय महिला ने बीमारी और आर्थिक तंगी से तंग आकर गर्दन चाकू से काटकर खुद को लहूलुहान कर लिया । जिसकी इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतका रेखा (50) वर्ष स्व. राजू पासी की पत्नी आजाद नगर गांव में किराए पर रह रही थीं। लंबे समय से बीमार चल रही थीं और घर की आर्थिक हालत बेहद खराब* थी। मानसिक तनाव ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया था।
मंगलवार देर शाम रेखा ने चुपचाप कमरे में जाकर चाकू से अपनी गर्दन काट ली। जब तक आसपास के लोग कुछ समझते, वह लहूलुहान हो चुकी थीं।
बिंदा नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में हैलट, कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।