फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान में इस बार फर्रुखाबाद महोत्सव मेला लगा हुआ है। जिसका शुभारम्भ ६ जून को हुआ है। विधिवत उद्घाटन होने में अभी दो दिन लगेंगे। प्रदर्शनी में विभिन्न तरीके के व्यंजन, झूला, कपड़ों की दुकानें, खिलौनों की दुकानें आदि लगायी गई है। फर्रुखाबाद महोत्सव मेले के मैनेजर अशोक सागर ने बताया कि जनपद के लोगों के लिए मेला लगाया गया है। गर्मियों की छुट्टी को देखते हुए बच्चे इस मेले का आनंद लें और अपनी मन चाही चीज खरीदें। प्रदर्शनी में ज्यादातर दुकानें लग चुकी है। शाम होते ही फर्रुखाबाद महोत्सव मेले में लोग आते है और उसका लुप्त उठाते है। मेले में रंगीन लाइटों के अलावा झूले व दुकानें सजायी गई है।