पौधे लगाकर उनकों संरक्षित करने का सभी लोग ले प्रण: डा0 शालिनी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ में प्राचार्य डॉ0 शालिनी के निर्देशन में भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहयोग से निहारिका और शुभम कटियार जलज असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय की भौगोलिक परिवजश के संदर्भ में समझाते हूए निहारिका ने पौधों की उपयोगिता और वातावरण में इसकी आवश्यकता के विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया और वर्तमान समय में वृक्षारोपण जैसा कार्य कितना उपयोगी है इस विषय पर भी उन्होंने ध्यान आकर्षित करवाया। जलज कटियार ने भी बच्चों को पर्यावरण के प्रति उनके उत्तरदायित्वों समझाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए वृक्ष लगाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, किन्तु अगर कोई वृक्ष नहीं लगा सकता है, तो उसे पौधे लगाना चाहिए और अगर पौधे भी नहीं लगा सकते। जो पौधे लगे हुए हैं उनकी परवरिश में सहयोग करना चाहिए। प्राचार्या डॉ0 शालिनी ने भी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति उनके उत्तरदायित्वों को समझाया। वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण का सन्तुलन बिगड़ रहा है। उसको ध्यान में रखते हुए हमें वृक्ष और पौधे न केवल लगाना चाहिए। वृक्ष लगाने के साथ-साथ यह प्रण भी करना चाहिए कि उसको पुष्पित पल्लवित होने तक हम सभी अपने लगाए हुए पौधे का संरक्षण भी करेंगे। महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ0 प्रियांशु गुप्ता ने भी इस दिशा में लोगों को जागरुक करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रकार जागरूकता कार्यक्रम के उपरान्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और भारतीय वन्यजीव संस्थान के सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इस मौके पर चाहत राठौर, मुस्कान श्रीवास्तव, हर्षित शर्मा, हर्षचंद्र, सानू सिंह, मसखान, धारू व अभिषेक, आयुष, केतन, अर्चना, प्रिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *