फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी फतेहगढ़ की बैठक अनवर जमाल सिद्दीकी के आवास पर सम्पन्न हुई। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ0 अनवार अहमद के स्वास्थ्य कारणों को लेकर सैय्यद रिज़वान अली को सोसाइटी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। वहीं सेकेट्री अफज़ल हुसैन के स्वास्थ्य कारणों से अनवर जमाल को कार्यवाहक सेक्रेटरी बनाया गया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 70 फीसदी व उससे ज़्यादा अंक लाने वाले मुस्लिम मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया। वार्षिक कार्यक्रम जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होंगा। सालाना प्रोग्राम को जुलाई माह में कराया जाना तय हुआ। बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत अंक पाने वाले मुस्लिम मेधावी छात्र छात्राएं 30 जून तक डॉ0 मोहम्मद मोहसिन चौक बाजार, फतेहगढ़ में मुख्य केंद्र में नसर ख़ालिक़ व इस्लामिया जुनियर हाईस्कूल, शमशाबाद एबी इंटर कालेज, कायमगंज शाही पब्लिक स्कूल, कमालगंज स्टार एग्रो सेंटर, मोहम्मदाबाद रफीकुल उलूम मदरसा इन सभी जगहों पर अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट की फोटो कापी जमा कर सकते हैं। सोसायटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सैय्यद रिज़वान अली ने सोसायटी में नये सदस्यों को जोडऩे के लिए कहा। बैठक में समीउल्लाह सिद्दीकी, असलम अब्बासी, अनवर जमाल सिद्दीकी, शमीम खान, नसर ख़ालिक़, महफूज़ हुसैन जैदी, सलीम खान, खालिद रऊफ, सोहेल अहमद फारूकी, खुर्शीद आलम, मजहर मोहम्मद खां, इसरार अहमद, जमील अहमद सिद्दीकी, हसन सिद्दीक़ी आदि उपस्थित रहे।