उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने स्व. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बिष्ट को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रमुख सचिव लीना जौहरी हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि उ०प्र० राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2004 (यथा संशोधित) की धारा-3 की उपधारा-2 के खण्ड (क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये राज्यपाल उ०प्र० राज्य महिला आयोग में बबीता चौहान को एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त तक उ०प्र० राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष तथा अपर्णा. यादव, एवं चारू चौधरी को एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा राज्य सरकार के प्रसाद पर्यन्त तक उ०प्र० राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नामित करते हैं.