अश्नील दिवाकर ने 202 लोगों का सरल एप पर डाटा किया अपलोड

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर जनता में बांटे पत्रक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अश्नील दिवाकर ने केंद्र सरकार की योजनाओं के पत्रक बांटकर सरल एप पर अब तक २०२ लोगों का डाटा अपलोड किया है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए फतेहगढ़ मण्डल के बूथ संख्या 117, 118, 119, 120 व 122 पर पार्टी का प्रचार-प्रसार कर घर-घर पत्रक बांटे। केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। लाभार्थी जन सम्पर्क महायोजना के तहत सरकार की उपलब्धि बतायी। उन्होंने बताया कि पत्रक बांटने के साथ-साथ ऑन लाइन डाटा सरल एप पर नामों की फीडिंग की है। जिसमें २०२ लोग फीड किये जा रहे है। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की योजना व पक्का मकान, उज्ज्वला गैस योजना, नि:शुल्क राशन वितरण, किसानों के खाते में सीधे सब्सिडी पहुंचना आदि योजनाओं की जानकारी दी और पार्टी की नीति-रीति के अनुसार आम जन मानस को जागरुक करते हुए पत्रक बांटे। इस मौके पर उनके समर्थक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *