यूपी के रुझानों में NDA को बड़ा झटका, INDIA ने बनाई बढ़त, सपा 31 सीटों पर आगे

वाराणसी सीट से पीएम मोदी आगे

बागपत लोकसभा सीट पर सपा आगे

– राजकुमार सांगवान (आरएलडी- बीजेपी) को मत मिले – 2992
– अमरपाल शर्मा (समाजवादी पार्टी) को मत मिले – 3497
– प्रवीण बैसला (बसपा) को मत मिले – 685
सपा प्रत्याशी 505 वोट से आगे

अलीगढ़ से भाजपा के सतीश गौतम आगे, सपा के बिजेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं। 

अमेठी सीट से स्मृति ईरानी आगे

नगीना से चंद्रशेखर आज़ाद आगे चल रहे हैं और पूर्णिया से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं।

उन्नाव में अन्नू टंडन आगे

साक्षी महाराज पीछे

वायनाड से राहुल गांधी और कन्नौज से अखिलेश यादव आगे, कैराना में भी बीजेपी ने बढ़त बनाई

फ़िरोज़ाबाद

2 राउंड की अपडेट
बीजेपी प्रत्याशी ठा विश्व दीप सिंह को 7355
सपा प्रत्याशी अक्षय यादव 13993
6638 वोटों से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव आगे!

मैनपुरी अपडेट

डिंपल यादव – 19060
जयवीर सिंह – 8656
शिवप्रसाद यादव – 1423

डिंपल यादव 10404 वोटों से आगे।

  • वोटों की गिनती जा रही है. इस बीच तस्वीर भी पल पल बदल रही है. सबसे रोचक लड़ाई तो दिल्ली में है. यहां पर कभी बीजेपी आगे हो जाती है तो कभी इंडिया गठबंधन. फिलहाल बीजेपी 6 और इंडिया 1 सीट पर आगे चल रहा है. वहीं, यूपी में सपा बीजेपी से आगे चल रही है.
  • आजमगढ़ से बीजेपी के निरहुआ आगे हो गए हैं. कैराना से सपा आगे चल रही है. चंदौली से बीजेपी पीछे चल रही है. गुरुग्राम में कांग्रेस के राज बब्बर आगे चल रहे हैं.
  • बिहार में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एमपी में बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान में एनडीए 10 और इंडिया 15 सीटों पर आगे चल रहा है.
  • पश्चिम बंगाल में बीजेपी 21 सीट और टीएमसी 19 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं.
  • यूपी में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां पर सपा ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. सपा 32 और बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है.
  • हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सभी चारों लोकसभा सीटों पर आगे हुई।
  • पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा आगे
  • आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय इंदर सिंगला आगे हु
  • गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दुबे आगे चल रहे
  • एनडीए बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गया है. उसके खाते में 275 सीटें आ गई हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 201 सीटें आई हैं.
  • इंडिया का आंकड़ा 200 के पार हो गया है. 532 सीटों के रुझान में वो 201 सीटें हासिल कर चुकी है. वहीं, एनडीए के खाते में 271 सीटें आई है.
  • दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. एनडीए 3 और इंडिया 4 सीटों पर आगे चल रहा है.
  • बिहार के काराकाट से एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा पीछे हो गए हैं
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *