उत्तर प्रदेश के फूलपुर में भाजपा और बसपा कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हो गया है. डीएम के मुताबिक, बसपा प्रत्याशी के एजेंट ने बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के साथ हाथापाई की है. मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं.
20वें राउंड की मतगणना के दौरान हूटिंग को लेकर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से बसपा के एजेंट अनूप कुमार सिंह से कहासुनी होने लगी।
इसी दौरान अनूप ने दीपक पटेल से हाथापायी शुरू कर दी। इससे हंगामा होने लगा। कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर कुर्सी फेंकने लगे। मौके पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा पहुंच गए। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने हल्का बल प्रयोग किया। उनका डंडा लगने से दीपक के भाई की उंगली में चोट लग गई। इस दौरान 16 मिनट तक मतगणना रुकी रही। 12 बजकर 16 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक मतगणना ठप रही। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी से मारपीट करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हंगामा देख पुलिस ने काउंटिंग स्थल पर जमा भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस की टीम ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया।