फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को जिले में जगह-जगह सुना गया। इसके चलते पूर्वी नगर मंडल के अंतर्गत आने वाले तलैया फजल इमाम शक्ति केंद्र बूथ संख्या 302 पर मन की बात के कार्यक्रम को सुनने के लिए भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक/मंडल प्रभारी अभिषेक त्रिवेदी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। दिव्यांग प्रकोष्ठ के सह जिला संयोजक डॉ0 अमूल्य गंगवार, जनार्दन गंगवार, सुरेश वाल्मीकि, शोभा रानी सहित कई लोग मौजूद रहे। अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का य़ह सार्वजनिक कार्यक्रम है। कार्यक्रम के माध्यम से नरेंद्र मोदी समाज में विशेष योगदान भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को उनका आत्मबल बढ़ाने के लिए उनसे सीधा संपर्क करते हैं।