नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपाइयों ने छुड़ाई आतिशबाजी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा के हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं उसके सहयोगी दलों एनडीए को मिले स्पष्ट जनादेश से देश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। दिल्ली में हुई संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। इसके उपलक्ष्य में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी छुड़ाई और मिठाई वितरण किया।
जिलाध्यक्ष ने बताया देश में भाजपा एवं उनके सहयोगी दल एनडीए को स्पष्ट जनादेश मिला है। जनपद से भी मुकेश राजपूत तीसरी बात सांसद बने हैं। विपक्ष के द्वारा इस चुनाव में सुनियोजित तरीके से देश की जनता को भ्रमित करने के बावजूद भी जनता ने एनडीए को बहुमत दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में जन कल्याण के कार्यों पर जनता ने अपनी मोहर लगाई है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। जिस कारण कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। अगले आने वाले 5 वर्ष जन कल्याण के लिए समर्पित रहेंगे। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी के साथ जुटेगा। विपक्षी पार्टियों के द्वारा जनता के बीच फैलाए गए भ्रामक प्रचार का भी जवाब दिया जाएगा। इस अवसर पर कुलदीप गंगवार, डॉ0 भूदेव सिंह राजपूत, भास्कर दत्त द्विवेदी, ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़, हिमांशु गुप्ता, फतेहचंद वर्मा, डीएस राठौर, ममता सक्सेना, गोपाल राठौड़, अमरदीप दीक्षित, कृष्ण मुरारी राजपूत, राजकुमार वर्मा, विकास पांडे, रामवीर चौहान, विश्वास गुप्ता, अश्लील दिवाकर, अभिषेक बाथम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *