नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी पीडीए की मासिक समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही राशन कार्ड ई-केवाईसी का मुद्दा छाया रहा। वहीं पीडीए परिवार बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी।
कस्बा नवाबगंज स्थित माया गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी पीडीए की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के प्रभारी रामपाल सिंह यादव ने राशन कार्ड का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाए कि अब वह लोगों को राशन कार्ड पर ही डिपेंड करने की सोच रही है। जो व्यक्ति बाहर नौकरी या मजदूरी कर रहे हैं उनको सरकार घर वापस बुलाकर ई-केवाईसी के जरिए 5 किलो राशन पर डिपेंड करना चाह रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी के बैठक के प्रभारी बने रामपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी के कुनबे को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता अपना लक्ष्य बना ले। वहीं अलग-अलग रूप से सभी कार्यकर्ताओं ने अपने वक्तव्य दिए। नगर अध्यक्ष अश्वनी यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में कार्य करने के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। नगर पंचायत के सभासद राहुल यादव ने अपने वक्तव्य में बताया की जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश हैं वह उनके निर्देशों का पालन करेंगे तथा समाजवादी पार्टी के परिवार को बढ़ाएंगे। इस मौके पर प्रभारी रामपाल सिंह यादव, नगर अध्यक्ष अश्वनी यादव, सभासद राहुल यादव, नगर महासचिव फारूक अली, नगर उपाध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, सुधीर, विमलेश शर्मा, डॉक्टर जमाल मंसूरी, नियामत अली, अरुण सूर्यवंशी, शक्तिमान कठेरिया, नगर उपाध्यक्ष शिवकेश कठेरिया, कोषाध्यक्ष रामू शाक्य, मुन्नी कश्यप, लोकेश यादव, नगर उपाध्यक्ष लवकेश यादव, नंदकिशोर यादव, विश्वनाथ लाल, नाजिम अली, सर्वेश यादव, शुभम यादव, लकी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।