भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसान व व्यापारी वर्ग परेशान: डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव

भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है: डॉ0 लक्ष्मण यादव
मुजहा में जन चौपाल का हुआ आयोजन, संकिसा स्थित एक गेस्ट हाउस में खुला कार्यालय
फर्रुखाबाद/संकिसा, समृद्धि न्यूज। विधानसभा अमृतपुर के ग्राम मुजहा में समाजवादी लोहिया वाहिनी द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सपा नेताओं ने मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किये।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व वरिष्ठ नेता डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसान परेशान है, क्योंकि हमारे देश के दो महत्वपूर्ण अंग हैं किसान और जवान हमारा परेशान होगा, तो देश तरक्की कैसे कर सकता है। इसके बाद व्यापारी का नंबर आता है। आज व्यापारी पर कई टैक्स थोप दिये गये। जिससे व्यापारी वर्ग भी काफी परेशान है। आज सोने के भाव आसमान छू रहे हैं। ऐसे में सर्राफा व्यापारी का कारोबार चौपट सा हो गया है। बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। कई पढ़े लिखे नौजवान छोटी मोटी नौकरियों के लिए रिश्वत व सिफारिश करते देखे जा रहे हैं। अब फैसला आप लोगों को करना है। आने वाली 13 मई को चुनाव चिन्ह साइकिल का बटन दबाकर हमारे भाई प्रत्याशी नबल किशोर शाक्य को भारी मतों से जिता दें। जिससे जनपद विकास की ओर अग्रसर हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है। 10 सालों से निरंतर देश को 50 साल पीछे करने का काम किया है। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भारतीय जनता पार्टी में व्याप्त है। आज किसी भी विभाग में बगैर सेवा शुल्क दिये कोई काम नहीं हो रहा है। ऐसे में विकास की कल्पना कैसे की जा सकती है। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग यादव ने कहा सबसे ज्यादा बेरोजगारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आई है। युवाओं की जिंदगी बर्बाद करके रख दी है। सारे युवा मिलकर समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने का प्रयास करें, तभी परिवर्तन सम्भव है। इसके अलावा अन्य कई जनसभाओं का आयोजन किया गया। वहीं संकिसा स्थित एक गेस्ट हाउस में सपा कार्यालय का शुभारंभ किया गया। वहीं सैनिक प्रकोष्ठ ने भी गांव मुजहा, मोकुलपुर, लीलापुर, फकरपुर आदि ग्रामसभाओं में प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, उदय प्रताप उर्फ भोला यादव, अशोक यादव, राजीव यादव, अमन चतुर्वेदी, रवि यादव, विपिन सिंह, संदीप यादव, मंदीप यादव, अंकित यादव, सिद्धांत ठाकुर, प्रशांत अवस्थी, चंचल यादव, अनमोल यादव, राजेश्वर कुशवाहा, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केके यादव, शिवपाल यादव, बेंचे लाल यादव, अमित यादव, मदन पाल, अंनिल यादव, छोटे सिंह, राजू शर्मा, रमेश चन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *