संगठन को मजबूती देने पर दिया गया बल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से एक जन चौपाल बैठक विधानसभा भोजपुर के ग्राम जहांगीरपुर में आयोजित की गई। अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खालिद उस्मानी द्वारा सलमान खुर्शीद को ऑल इंडिया इस्लामिक संगठन के चुनाव में अध्यक्ष चुने जाने की खुशी का इजहार किया गया और कहा कि आने वाले 2027 के चुनाव में मुस्लिम समाज को कांग्रेस पार्टी को मजबूती से कांग्रेस का साथ देना चाहिए, ताकि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बन सके। इस मौके पर अल्पसंखयक कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी संजय पाल, हाजी वसीमज्मा खां, रिजवान अहमद ताज, तारीक बशीर, शमशाद अहमद, आफताब अहमद खां, खालिद खान, सानू खान आदि लोगों उपस्थित रहे।