कमालगंज, समृद्धि न्यूज। 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा अस्पताल परिसर में फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों, दिव्यांगों, वृद्ध नों व महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई तथा प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया। अस्पताल परिसर में आयुष्मान भारत के कार्ड लाभार्थियों को भोजपुर विधायक द्वारा वितरित किए गए। 70 साल से ऊपर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए भोजपुर विधायक ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत गंभीर है। हमारी सरकार कई गंभीर रोगों की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराती है और मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण तक उनके घर जाकर किया जाता है। टीबी के मरीज, एचआईवी पॉजिटिव मरीज, चर्म रोग तथा फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज सरकार द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर किया जाता है। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अजय यादव, डॉॅॅ0 मानसिंह वर्मा, डॉक्टर विकास पटेल, फार्मासिस्ट अनिल कुमार, पवन प्रताप, सुभाष चंद्र सहित अस्पताल प्रबंधन का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।