नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विधायक ने सीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कैंप लगाया। इस दौरान भाजपाइयों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
कस्बा नवाबगंज स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पर सोमवार को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़े पर विधायक सुशील शाक्य द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य के द्वारा प्रधानमंत्री की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी। उन्होंने बताया की नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके जन्म दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कैंप लगाए जाते हैं। इस मौके अमृतपुर विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत, विनीत भारद्वाज, कमल भारतद्वाज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, स्टाफ आदि मौजूद रहे।